गया: मंगलवार को भाजपा के ‘बिहार बंद’ का रेल परिचालन पर कोई खास असर नहीं पड़ा. ट्रेनों का परिचालन आम दिनों की तरह ही सामान्य रहा, पर स्टेशन आते-जाते यात्रियों को अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा पैसे देने पड़े.
गया से होकर गुजरनेवाली ट्रेनों को बंद समर्थकों ने कहीं बाधित नहीं किया. बंद के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गया स्टेशन परिसर में भी कहीं प्रवेश नहीं किया. न ही यात्रियों को परेशान किया गया. हालांकि बंद के चलते स्टेशन से यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए ऑटो व रिक्शा आदि के लिए काफी भटकना पड़ा. इस दौरान ढेर सारे यात्री अपने परिजनों व सामान के साथ स्टेशन के बाहरी परिसर में खड़े होकर जाने के लिए वाहनों का इंतजार करते देखे गये.
किसी को वाहन मिला भी, तो आम दिनों की तरह सामान्य भाड़े पर बात नहीं बनी. कई ऑटो व रिक्शावालों ने बंद से मजबूर यात्रियों से जम कर पैसे ऐंठे. हालांकि स्टेशन से दूर जानेवाले यात्रियों को ज्यादा दिक्कतें हुईं.
बंद के दौरान जिला मुख्यालय से दूर टिकारी, खिजरसराय, कोच, गुरारू, कष्ठा व मोहनपुर आदि जगहों तक जाने के लिए दोपहर तक वाहन उपलब्ध नहीं थे. तब तक रेलयात्रियों की तरह ही शहर में मौजूद आमलोगों को भी दोपहर तक का समय काटना पड़ा.