बिजली तार के टूटने से दो मवेशी मरे
डोभी. अंगरा कर्पूरी नगर के समीप टूट गिरे 11 हजार केवीए के बिजली तार की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गयी. सुरेश दास एवं विजय यादव ने बताया कि खेतों में मवेशी चरा रहे थे. इसी दौरान बिजली का तार टूट कर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से दो मवेशी […]
डोभी. अंगरा कर्पूरी नगर के समीप टूट गिरे 11 हजार केवीए के बिजली तार की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गयी. सुरेश दास एवं विजय यादव ने बताया कि खेतों में मवेशी चरा रहे थे. इसी दौरान बिजली का तार टूट कर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से दो मवेशी की मौत हो गयी, जबकि तीन मवेशी गंभीर रूप से झुलस गये. उनका इलाज कराया जा रहा है. विदित हो कि एक सप्ताह के भीतर हाइवोल्टेज तार टूटने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले बहेरा के समीप बिजली के तार की चपेट में आकर गाढ़ीजाम निवासी चंद्रदेव यादव की पत्नी मीना देवी व एक मवेशी की मौत हो गयी थी.