गरीबों को बीपीएल कार्ड मुहैया कराने की मांग
जनवितरण प्रणाली में अनियमितता का बोलबाला : लोजपा फोटो-संवाददाता, गया लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने गरीबों को जल्द से जल्द बीपीएल कार्ड मुहैया कराने की मांग की है. शहर के गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में लोजपा की बैठक में नेताओं ने कहा कि प्रदेश में जनवितरण प्रणाली में बड़े अनियमितता का बोलबाला है. लेकिन, […]
जनवितरण प्रणाली में अनियमितता का बोलबाला : लोजपा फोटो-संवाददाता, गया लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने गरीबों को जल्द से जल्द बीपीएल कार्ड मुहैया कराने की मांग की है. शहर के गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में लोजपा की बैठक में नेताओं ने कहा कि प्रदेश में जनवितरण प्रणाली में बड़े अनियमितता का बोलबाला है. लेकिन, सरकार मूकदर्शक बनी है. पार्टी के जिला अध्यक्ष मो अताउल्लाह खां ने पेट्रोल व डीजल की कीमतें कम करने के लिए केंद्र सरकार की तारीफ की. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव अरविंद कुमार सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि गुरुवार को भुनेश्वर कुमार पासवान, उमेश पासवान, जेठन पासवान, रोहित कुमार, सुचित कुमार, अनिता देवी, आकाश कुमार व अतुल कुमार सिंह सैकड़ों लोगों ने लोजपा की सदस्यता ली. इस मौके पर छात्र लोजपा के जिला अध्यक्ष अंजय कुमार समेत काफी लोग मौजूद थे.