थम गया हाजियों के लौटने का सिलसिला
गुरुवार को आखिरी उड़ान से लौटे 136 हाजी संवाददाता, बोधगया गया एयरपोर्ट पर गुरुवार को मक्का से हजियों का आखिरी जत्था लौटा. इसके साथ ही सूबे के हाजियों के लौटने कर सिलसिला खत्म हो गया. गुरुवार को 136 हाजी गया एयरपोर्ट पर उतरे. हाजियों के स्वागत के लिए बिहार हज कमेटी के अध्यक्ष मौलाना अनीसुर […]
गुरुवार को आखिरी उड़ान से लौटे 136 हाजी संवाददाता, बोधगया गया एयरपोर्ट पर गुरुवार को मक्का से हजियों का आखिरी जत्था लौटा. इसके साथ ही सूबे के हाजियों के लौटने कर सिलसिला खत्म हो गया. गुरुवार को 136 हाजी गया एयरपोर्ट पर उतरे. हाजियों के स्वागत के लिए बिहार हज कमेटी के अध्यक्ष मौलाना अनीसुर रहमान व रजाकार समिति के लोग मौजूद थे. सभी हाजियों के परिजनों ने एयरपोर्ट पर फूल-माला के साथ उनका स्वागत किया. इसके बाद सभी अपने-अपने गंतव्य को रवाना हो गये. गौरतलब है कि इस वर्ष हजयात्रा पर सूबे के 6,228 यात्री गये थे. इनमें आठ की मौत मक्के में ही हो गयी. हज कमेटी के मार्फत से उनके परिजनों के सामान उनके घर तक पहुंचा दिये जायेंगे.