खुखड़ी के मुखिया को मिली धमकी
प्रतिनिधि, नीमचक बथानीप्रखंड के खुखड़ी के मुखिया सह जदयू युवा प्रदेश महा सचिव मनोज कुशवाहा ने असामाजिक तत्वों द्वारा वाहन से पीछा कर जान- माल की क्षति पहुंचाने की बात कही है. मुखिया ने बताया कि बुधवार की देर शाम वह टेऊसा बाजार से लौट रहे थे. तो एक वाहन ने ओवर टेक कर क्षति […]
प्रतिनिधि, नीमचक बथानीप्रखंड के खुखड़ी के मुखिया सह जदयू युवा प्रदेश महा सचिव मनोज कुशवाहा ने असामाजिक तत्वों द्वारा वाहन से पीछा कर जान- माल की क्षति पहुंचाने की बात कही है. मुखिया ने बताया कि बुधवार की देर शाम वह टेऊसा बाजार से लौट रहे थे. तो एक वाहन ने ओवर टेक कर क्षति पहुंचाने को कोशिश की. लेकिन वो अपने गांव कटारी की तरफ निकल गये. जिसके बाद असामाजिक तत्व वापस लौट गये. घटना की सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष को दी गयी है.