करीब एक घंटा तक परिचालन रही बाधित
प्रतिनिधि,वजीरगंज.वजीरगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम रेलवे की पटरी के प्वाइंट में गड़बड़ी आ जाने के बाद जमालपुर एक्सप्रेस सुपर फास्ट व गया-क्यूल ट्रेन करीब एक घंटे तक वजीरगंज स्टेशन पर ही खड़ी रह गयी़ जिससे सफर करने वाले यात्री परेशान देखे गये़ रेल सूत्रों के अनुसार, यात्रियों से मिली जानकारी के मुताबिक पटरी […]
प्रतिनिधि,वजीरगंज.वजीरगंज रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की शाम रेलवे की पटरी के प्वाइंट में गड़बड़ी आ जाने के बाद जमालपुर एक्सप्रेस सुपर फास्ट व गया-क्यूल ट्रेन करीब एक घंटे तक वजीरगंज स्टेशन पर ही खड़ी रह गयी़ जिससे सफर करने वाले यात्री परेशान देखे गये़ रेल सूत्रों के अनुसार, यात्रियों से मिली जानकारी के मुताबिक पटरी के प्वाइंट में गड़बड़ी आ जाने के बाद स्टेशन पर कार्यरत रेलकर्मी द्वारा अपने सूझबूझ से काफी देर बाद पटरी को ठीक करने के उपरांत पहले गया से जमालपुर की ओर जा रही ट्रेन को आगे बढ़ाये, इसके बाद क्यूल से गया की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन को छोड़ा जा सका. हालांकि इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं हो पाया है.