एआइवाइएफ का 21 सदस्यीय जिला परिषद पुनर्गठित

– एआइएसएफ का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन मधुबनी में 29 सेसंवाददाता, गया ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन(एआइवाइएफ) का 15 वां जिला सम्मेलन संपन्न होने के बाद 21 सदस्यीय जिला परिषद पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से रामजगन गिरी दोबारा सचिव बनाये गये. इसी प्रकार दिग्विजय कुमार अध्यक्ष, युवा महिला नेत्री किरण प्रकाश, चंदन कुमार सिंह व राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:04 PM

– एआइएसएफ का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन मधुबनी में 29 सेसंवाददाता, गया ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन(एआइवाइएफ) का 15 वां जिला सम्मेलन संपन्न होने के बाद 21 सदस्यीय जिला परिषद पुनर्गठन किया गया. सर्वसम्मति से रामजगन गिरी दोबारा सचिव बनाये गये. इसी प्रकार दिग्विजय कुमार अध्यक्ष, युवा महिला नेत्री किरण प्रकाश, चंदन कुमार सिंह व राम आशीष यादव उपाध्यक्ष एवं रोहित कुमार सह सचिव बनाये गये. इस अवसर पर जानकारी दी गयी कि 29 नवंबर से तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन योगेंद्र झा नगर, बेनीपट्टी(मधुबनी) में होगा. मौके पर एआइएसएफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रभात कुमार पांडेय, राज्य अध्यक्ष परवेज आलम, राज्य के सह सचिव परवेज असद, विजय कुमार पान, सूरज कुमार, मुकेश कुमार, मो. चांद, सुबोध कुमार, शैलेश कुमार, मो. जहांगीर, जितेंद्र कुमार सुमन, हिमांशु, उत्तम कुमार व मो. अशरफ आदि उपस्थित थे.——————————-अभय

Next Article

Exit mobile version