बिजली के बिल में सुधार करने में विलंब होने से आक्रोशित हुए उपभोक्तासंवाददाता,बोधगयाबिजली के बिल में व्याप्त गड़बड़ी को सुधार कराने पहुंचे बोधगया के लोगों ने मंगलवार को नोड वन स्थित आइपीसीएल के कार्यालय पर जम कर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि करीब एक घंटे से कार्यालय में बिल से संबंधित कामकाज ठप है व लोग बिलिंग कर्मचारी के इंतजार में खड़े हैं. इसके अलावा लोगों का यह भी कहना था कि पहले उनके घरों व प्रतिष्ठानों के बिजली बिल कम आती थी पर, अब उम्मीद से भी ज्यादा आने लगी है. इसे सुधरवाने के लिए आइपीसीएल द्वारा कार्यालय में आमंत्रित किया गया था. लेकिन यहां आने के बाद उनकी सुनने वाला कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था. कार्यालय में मात्र दो स्टाफ थे जो बिल सुधारने का काम नहीं कर रहे थे. इसी को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया व वे हंगामा करने लगे व कार्यालय का शटर बंद कर दिया. इसके कारण पहले से मौजूद दो स्टाफ कार्यालय के अंदर ही बंधक बने रहे. सुबह करीब 11 बजे 12:30 बजे तक चले इस हंगामे के बाद आइपीसीएल के अन्य लोग आये व लोगों को शांत कराते हुए उनके बिल को सुधारने का काम शुरू किया. इस बारे में आइपीसीएल के यूनिट वन (बोधगया) के हेड प्रफुल्ल कटियार ने बताया कि बिल काटने व सुधारने का काम देख रहे स्टाफ के देर से पहुंचने के कारण लोगों ने हंगामा किया व शटर बंद कर पहले से मौजूद कर्मचारियों को कार्यालय के अंदर बंद कर दिया. उन्होंने बताया कि बिल सुधारने वाले स्टाफ के आने के बाद स्थिति सामान्य हो गया. (कलेंद्र)
आइपीसीएल के कार्यालय पर लोगों ने किया हंगामा
बिजली के बिल में सुधार करने में विलंब होने से आक्रोशित हुए उपभोक्तासंवाददाता,बोधगयाबिजली के बिल में व्याप्त गड़बड़ी को सुधार कराने पहुंचे बोधगया के लोगों ने मंगलवार को नोड वन स्थित आइपीसीएल के कार्यालय पर जम कर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि करीब एक घंटे से कार्यालय में बिल से संबंधित कामकाज ठप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement