बैंकों की हड़ताल का असर

प्रतिनिधि,बाराचट्टीबैंक यूनियन के आ ान पर पर बैंकों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर बाराचट्टी व मोहनपुर में भी रहा. इस दौरान दोनों प्रखंडों की भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाओं में ताला लटका रहा व बैंक कर्मियों ने नारेबाजी की. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के सारे एटीएम भी बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:04 PM

प्रतिनिधि,बाराचट्टीबैंक यूनियन के आ ान पर पर बैंकों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर बाराचट्टी व मोहनपुर में भी रहा. इस दौरान दोनों प्रखंडों की भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाओं में ताला लटका रहा व बैंक कर्मियों ने नारेबाजी की. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के सारे एटीएम भी बंद रहे. कर्मचारियों का आवास जर्जरप्रतिनिधि,बाराचट्टीप्रखंड मुख्यालय स्थित कर्मचारियों के आवास रखरखाव के अभाव में जर्जर हो चले है. जिस कारण कर्मचारियों कोे रहने सहने में खासी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पांच दशक पूर्व बने लगभग दो दर्जन आवास में से कई तो ध्वस्त हो चुके है जबकि कई ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच चुके है. आवास की कमी के कारण कर्मचारियों को परिसर के बाहर किराये के मकान में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. पीएचसी की हालत खस्ताप्रतिनिधि,बाराचट्टीमोहनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसर व फार्मासिस्ट के न रहने के कारण उपरोक्त कार्य को एएनएम से करवाया जाता है. रिपोर्ट के अनुसार दशक भर पूर्व से पीएचसी में कर्मियों की कमी बनी है. जिस कारण करीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य मिन्हाज खान ने असैनिक शल्य चिकित्सक गया से ड्रेसर कंपाउंडर को तैनाती की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version