मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक की मौत
अतरी.अतरी प्रखंड के नरावट गांव के निवासी राम रूप यादव का इकलौता पुत्र 28 वर्षीय संजय यादव की मौत टेउसा-गया मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल चलाने के दौरान नियंत्रण खो दिये जाने से घटनास्थल पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि संजय यादव डिहुरी बाजार से अपने गांव नरावट लौट रहा था कि अचानक […]
अतरी.अतरी प्रखंड के नरावट गांव के निवासी राम रूप यादव का इकलौता पुत्र 28 वर्षीय संजय यादव की मौत टेउसा-गया मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल चलाने के दौरान नियंत्रण खो दिये जाने से घटनास्थल पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि संजय यादव डिहुरी बाजार से अपने गांव नरावट लौट रहा था कि अचानक ग्लैमर मोटरसाइकिल से अचानक गिर गया और उसकी जाने से मौत हो गयी. उधर नरावट पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मैं अपने क्षेत्र में नहीं हूं. परंतु पंचायत सचिव से कह कर कबीर अंत्येष्ठि की राशि मुहैया करा देंगे. अतरी में मौजूद कौशल किशोर शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने से पहले गांव वाले अंतिम संस्कार हेतु लाश को गांव लेकर चले गये थे.