Gaya News : अमेरिका से लाइव होकर 17वें करमापा ने शुरू करायी पूजा
Gaya News : विश्व शांति की कामना के साथ बुधवार से काग्यू मोनलम चेन्मो का शुभारंभ हुआ.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-06T00-30-16-1024x683.jpeg)
बोधगया. विश्व शांति की कामना के साथ बुधवार से तेरगर मोनास्टरी के काग्यू मोनलम पवेलियन में 39वां काग्यू मोनलम चेन्मो का शुभारंभ हुआ. 12 फरवरी तक आयोजित पूजा में शामिल होने के लिए भारत, नेपाल, भूटान, वियतनाम, ताइवान, सिंगापुर व मलेशिया से 4500 से ज्यादा लामा, नन व श्रद्धालु बोधगया पहुंचे हैं. पूजा का शुभारंभ 17वे ग्यालवा करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजे ने अमेरिका से लाइव होकर किया. उन्होंने शामिल सभी लामा, नन व श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया व विश्व शांति के लिए काम करने की नसीहत दी. पूजा का नेतृत्व ड्रंग गोशिर ग्यातसव रिनपोचे, जरमी गेवांग रिनपोचे, योंगे मिंग्यूर रिनपोचे व बोकार चोट्रूल रिनपोचे कर रहे हैं. महायाना गीत व संस्कृत में प्रार्थना के साथ पूजा का शुभारंभ किया गया , पर उससे पहले बौद्ध लामाओं ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मंत्रोच्चार के साथ किया. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों से 17वे ग्यालवा करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजे भारत में मौजूद नहीं हैं व विदेश से ही लाइव होकर पूजा का नेतृत्व कर रहे हैं. करमापा के गैरमौजूदगी के कारण उनके अनुयायियों की संख्या काफी कम रह रही है. पूजा के आयोजन को लेकर सुजाता बाइपास रोड स्थित तेरगर मोनास्टरी क्षेत्र में गहमागहमी बढ़ी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है