12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया समेत छह स्टेशनों पर लगी 18 एटीवीएम

एटीवीएम के माध्यम से अनारक्षित व प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकते हैं रेलयात्री

एटीवीएम के माध्यम से अनारक्षित व प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकते हैं रेलयात्री गया. रेलयात्रियों को उत्तम सुविधा प्रदान करने के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) पूर्णतया प्रतिबद्ध है. इसको लेकर डीडीयू मंडल निरंतर कार्यरत है और यात्रियों के लिए सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा रहा है. इसी क्रम में यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए गया रेलवे स्टेशन पर चार, मंडल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चार, डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर तीन, सासाराम स्टेशन पर तीन, अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर दो, भभुआ रोड स्टेशन पर दो मिलाकर कुल 18 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) उपलब्ध हैं. यात्रियों में एटीवीएम के माध्यम से टिकट खरीदने को बढ़ावा दिया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल के स्टेशनों पर एटीवीएम के माध्यम से रेल टिकट खरीदने के लिए फैसिलिटेटर भी तैनात हैं. आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देते हुए स्टेशनों पर लगाये गयी एटीवीएम के माध्यम से रेलयात्री टिकट काउंटर पर बिना लाइन में लगे अनारक्षित टिकट खरीद कर यात्रा कर सकते हैं. एटीवीएम से प्लेटफाॅर्म टिकट भी खरीदा जा सकता है. यात्रियों द्वारा बुकिंग कार्यालय से जारी किये गये स्मार्ट कार्ड या एटीवीएम पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन कर यूपीआइ के माध्यम से किराये का भुगतान किया जा सकता है. एटीवीएम से टिकट खरीदना आसान यात्री एटीवीएम से स्वयं टिकट बना सकते हैं या जरूरत पड़ने पर तैनात एटीवीएम फैसिलिटेटर के माध्यम से भी टिकट खरीद सकते हैं. एटीवीएम के माध्यम से टिकट खरीदना एकदम सरल है. पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि एटीवीएम के माध्यम से टिकट की सुलभता बढ़ी है. इसके अलावा यात्री यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से भी अनारक्षित टिकट व प्लेटफाॅर्म टिकट ले सकते हैं. मंडल में आधुनिक तकनीक वाली इन टिकटिंग सुविधाओं से यात्रियों को काउंटर पर लंबी कतार में देर तक खड़े होने से भी मुक्ति मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें