गया जंक्शन सहित दूसरे स्टेशनों पर लगायी गयी हैं 18 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें
यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए गया सहित अन्य स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें (एटीवीएम) लगायी गयी हैं.
गया. यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए गया सहित अन्य स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगायी गयी है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड व भभुआ रोड स्टेशनों पर 18 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगायी गयी हैं. इसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के गया रेलवे स्टेशन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड व भभुआ रोड स्टेशनों पर 18 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें उपलब्ध करायी गयी हैं. पूर्व मध्य रेल के 43 प्रमुख स्टेशनों पर 127 एटीवीएम स्थापित है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर एटीवीएम के माध्यम से रेल टिकट खरीदने के लिए फैसिलिटेटर भी तैनात किये गये हैं. यात्री एटीवीएम से स्वयं टिकट बना सकते हैं या जरूरत पड़ने पर तैनात एटीवीएम फैसिलिटेटर के माध्यम से भी टिकट खरीद सकते हैं. यात्रियों द्वारा बुकिंग कार्यालय से जारी स्मार्ट कार्ड से या एटीवीएम पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआइ के माध्यम से किराये का भुगतान किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है