बोधगया. नेशनल डिफेंस कॉलेज दिल्ली के 18 अफसरों ने गुरुवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. महाबोधि मंदिर में इनका स्वागत बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने किया व धर्मेंद्र भंते ने पूजा-अर्चना करायी. महाबोधि मंदिर में अफसरों ने अपना समय व्यतीत किया और बोधिवृक्ष के नीचे बैठकर कुछ देर तक ध्यान लगाया. उन्होंने बीटीएमसी की सचिव से महाबोधि मंदिर के इतिहास व बौद्ध जगत में महाबोधि मंदिर की अहमियत सहित प्रबंधन आदि की जानकारी ली. महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से सभी को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया. नेशनल डिफेंस कॉलेज के अफसरों ने भी महाबोधि मंदिर के भ्रमण को सुखद बताया व कहा कि सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का भ्रमण करने का उन्हें अवसर प्राप्त हुआ है, जो अविस्मरणीय रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है