विश्वविद्यालय में दिया धरना

बोधगया: विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार को बिहार राज्य संबद्ध डिग्री कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय मुख्यालय पर धरना दिया. इस दौरान सोमवार को ही पदभार ग्रहण किये कार्यकारी कुलपति सह आयुक्त आरके खंडेलवाल को 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा. समस्याओं में मुख्य रूप से स्नातक पार्ट-थ्री की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

बोधगया: विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार को बिहार राज्य संबद्ध डिग्री कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय मुख्यालय पर धरना दिया. इस दौरान सोमवार को ही पदभार ग्रहण किये कार्यकारी कुलपति सह आयुक्त आरके खंडेलवाल को 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा.

समस्याओं में मुख्य रूप से स्नातक पार्ट-थ्री की प्रायोगिक विषयों की परीक्षा केंद्र सभी संबद्ध कॉलेजों में पूर्व के तरह बनाने, सत्र 2009 -10 के उत्तीर्ण छात्रों का ब्योरा राज्य सरकार को भेजने व कॉलेज सेवा आयोग से सहमति प्राप्त शिक्षकों की सेवा सहमति विश्वविद्यालय द्वारा अनुमोदन कर निष्पादन करना शामिल है. कार्यकारी कुलपति को सौंपे गये ज्ञापन में अन्य समस्याओं के समाधान करने के लिए भी लिखा गया है.

धरने का नेतृत्व संघ के उपाध्यक्ष डॉ शंभु नाथ प्रसाद सिंह ने किया. धरने में डॉ कुमार राकेश कानन, नवल किशोर प्रसाद सिंह, गीता प्रसाद सिंह, डॉ अरविंद कुमार, डॉ शिव प्रकाश राय, सुनील कुमार सिंह, डॉ आफताव आलम सहित अन्य शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version