वीसी वॉरियर्स की जीत के साथ जीपीएल शुरू

मौर्या हाइट्स को 20 रनों से हरायाशनिवार को होंगे दो मैच फोटो-संवाददाता,गया शहीद अभिषेक मेमोरियल गया प्रीमियर लीग का आगाज वीसी वॉरियर्स की जीत के साथ हुआ. वीसी वॉरियर्स ने मैच को 20 रनों से जीत लिया. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला शुक्रवार को गांधी मैदान के हरिहर सुब्रह्मनियन स्टेडियम में हुआ. टॉस जीत कर मौर्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 5:01 PM

मौर्या हाइट्स को 20 रनों से हरायाशनिवार को होंगे दो मैच फोटो-संवाददाता,गया शहीद अभिषेक मेमोरियल गया प्रीमियर लीग का आगाज वीसी वॉरियर्स की जीत के साथ हुआ. वीसी वॉरियर्स ने मैच को 20 रनों से जीत लिया. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला शुक्रवार को गांधी मैदान के हरिहर सुब्रह्मनियन स्टेडियम में हुआ. टॉस जीत कर मौर्या हाइट्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वीसी वॉरियर्स ने 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 157 रन बनाये. सबसे अधिक 35 रन मनीष कुमार ने बनाया. मौर्या हाइट्स के गेंदबाजों में अबुजर खान ने चार ओवर में चार विकेट व आसमान शेख ने 3.5 ओवर में तीन विकेट हासिल किया. जवाब में उतरी मौर्या हाइट्स की टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी. टीम की ओर से सैफ ने सबसे अधिक 22 रन बनाये. वीसी वॉरियर्स के गेंदबाज करन कुमार ने चार ओवर में चार विकेट चटकाये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार करन कुमार को दिया गया. अंपायर की भूमिका में नौशाद निजामी व चुन्नु यादव थे. कमेंटरी अशरफ करीम ने की.डीएम व एसएसपी ने किया उद्घाटन प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम संजय कुमार अग्रवाल व एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने किया. दोनों अधिकारियों ने मैदान में लगभग 20 मिनट तक खेल का अभ्यास भी किया. इस मौके पर जीपीएल कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व सचिव अखिलेश सिंह समेत सैकड़ों की संख्या के क्रिकेट प्रेमी जमे रहे. शनिवार को दो मैच होंगे. पहला मैच भदैया लायंस बनाम वीसी वॉरियर्स व रोचेस्टर बसेरा बनाम मौर्या हाइट्स होगा.

Next Article

Exit mobile version