एयरपोर्ट पर हंगामा करनेवाली विदेशी युवती के विरुद्ध प्राथमिकी

वीजा की तिथि खत्म होने के बाद भी भारत में ठहरने का भी मामलावरीय संवाददाता, गयागया एयरपोर्ट पर हंगामा करनेवाली ब्रिटेन की युवती पेटुना ग्रिफ्फिथ्स के विरुद्ध मगध मेडिकल थाने में वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विदेशी शाखा में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने विदेशी युवती को हिरासत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 5:01 PM

वीजा की तिथि खत्म होने के बाद भी भारत में ठहरने का भी मामलावरीय संवाददाता, गयागया एयरपोर्ट पर हंगामा करनेवाली ब्रिटेन की युवती पेटुना ग्रिफ्फिथ्स के विरुद्ध मगध मेडिकल थाने में वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विदेशी शाखा में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने विदेशी युवती को हिरासत में लेकर अल्पावास गृह में रखा है. उसके पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज जब्त कर लिये गये हैं. सब इंस्पेक्टर ने यह कार्रवाई डीएसपी (विधि-व्यवस्था) के निर्देश पर की है. कार्रवाई की सूचना बिहार सरकार के गृह विभाग (विशेष) के अवर सचिव को दे दी गयी है. मगध मेडिकल इंस्पेक्टर बृजबिहारी पांडेय ने बताया कि विगत 22 अक्तूबर को विदेशी युवती भटकते हुए एयरपोर्ट पर पहुंची. वहां सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों ने उससे पूछताछ की तो वह अजीबोगरीब व्यवहार करने लगी. वह काफी देर तक हंगामा करती रही. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उसे हिरासत में लेकर अल्पावास गृह में रखा गया. उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभाग के सह प्राध्यापक डॉ चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कांउसिलिंग भी की. इसके बाद उसके पासपोर्ट की जांच की गयी. पाया गया कि भारतीय पर्यटक वीजा नंबर-वीआइ993065 की मान्यता के अनुसार उसे 24 अक्तूबर तक ही भारत में रहने की अनुमति थी. लेकिन, उसने बिना भारतीय वीजा के भारत में रह कर विदेशी अधिनियम-1946 की धारा-14 का उल्लंघन किया है. इसी मामले को लेकर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version