बीइओ ने किया कई स्कूलों का निरीक्षण
बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर संवाददाता, गयानगर प्रखंड अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय चुरी, प्राथमिक विद्यालय कलदासपुर, प्राथमिक विद्यालय कुजाप व प्राथमिक विद्यालय बतसपुर सहित अन्य स्कूलों का निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) सर्वेश कुमार ने किया. निरीक्षण के दौरान सभी स्कूलों के प्रभारियों व शिक्षकों को निर्देश दिया कि सही समय पर स्कूल खोलें […]
बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर संवाददाता, गयानगर प्रखंड अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय चुरी, प्राथमिक विद्यालय कलदासपुर, प्राथमिक विद्यालय कुजाप व प्राथमिक विद्यालय बतसपुर सहित अन्य स्कूलों का निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) सर्वेश कुमार ने किया. निरीक्षण के दौरान सभी स्कूलों के प्रभारियों व शिक्षकों को निर्देश दिया कि सही समय पर स्कूल खोलें व बंद करें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई कर जिला मुख्यालय को पत्र सौंप दिया जायेगा. निर्देश देते हुए कहा कि सही समय पर मध्याह्न भोजन का वितरण करें. शिक्षकों को निर्देश दिया कि माह के अंतिम सप्ताह में गांव में जाकर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ बैठक कर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर बात करें. बीइओ ने निरीक्षण के दौरान शिक्षक व शिक्षिका की उपस्थिति पंजी भी देखी. उन्होंने कहा कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ा कर उसकी पंजी मुख्यालय में सौंपे. इधर, प्राथमिक विद्यालय कुजाप व प्राथमिक विद्यालय बतसपुर में ग्रामीणों के विरोध में कई माह से मध्याह्न भोजन बंद पड़ा हुआ था. इसे बीइओ ने शुक्रवार को चालू करवाया. उन्होंने प्रभारियों को निर्देश दिया कि समय पर व स्वच्छ भोजन बच्चों के बीच वितरण करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सूची के हिसाब से ही छात्र-छात्राओं के बीच मध्याह्न भोजन का वितरण किया जाये. उन्होंने कहा कि बच्चों के भोजन में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए.