टनकुप्पा ओपी को मिली थाने की मंजूरी
थाने के अधीन होंगे 101 गांव वरीय संवाददाता, गयाटनकुप्पा के लोगों को एफआइआर दर्ज कराने के लिए वजीरगंज थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. टनकुप्पा ओपी को बिहार सरकार ने थाने की स्वीकृति दे दी है. अब सिर्फ टनकुप्पा थाने के अधीन आनेवाले इलाके को लेकर सरकार का नोटिफिकेशन होना बाकी है. हालांकि, इस नोटिफिकेशन […]
थाने के अधीन होंगे 101 गांव वरीय संवाददाता, गयाटनकुप्पा के लोगों को एफआइआर दर्ज कराने के लिए वजीरगंज थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. टनकुप्पा ओपी को बिहार सरकार ने थाने की स्वीकृति दे दी है. अब सिर्फ टनकुप्पा थाने के अधीन आनेवाले इलाके को लेकर सरकार का नोटिफिकेशन होना बाकी है. हालांकि, इस नोटिफिकेशन के लिए सदर एसडीओ मकसूद आलम व वजीरगंज कैंप के डीएसपी मदन कुमार आनंद ने एक रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेज दी है. एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि टनकुप्पा थाने के अधीन 10 पंचायतों के 101 गांवों को शामिल किया गया है. इस थाने के क्षेत्राधिकार के लिए सरकार के पास रिपोर्ट भेज दी गयी है. इसकी अनुमति मिलने के साथ ही टनकुप्पा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. साथ ही, दो करोड़ की लागत से टनकुप्पा थाने की बिल्डिंग बनायी जायेगी. एसएसपी ने बताया कि टनकुप्पा थाने के अधीन उतली बारा, गजाधरपुर, आरोपुर, टनकुप्पा, बरसौना, ढीबर, भेटौरा, चोबार, जगरनाथपुर व बहसापिपरा पंचायत को शामिल किया गया है. इन सभी पंचायतों के अधीन 101 गांव हैं.