आहर से मछली पकड़ने पर पीटा

बरेव गांव में बारा गांव के युवकों ने मचाया उत्पातलाठी-डंडे से पीट-पीट कर कई युवकों को किया घायल घायल के बयान पर बारा गांव के छह लोगों पर नामजद प्राथमिकीप्रतिनिधि , मानपुर प्रखंड के बरेव गांव में गुरुवार की रात डीजल पंपसेट के जरिये आहर के पानी से खेत का पटवन करने व मछली पकड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 5:02 PM

बरेव गांव में बारा गांव के युवकों ने मचाया उत्पातलाठी-डंडे से पीट-पीट कर कई युवकों को किया घायल घायल के बयान पर बारा गांव के छह लोगों पर नामजद प्राथमिकीप्रतिनिधि , मानपुर प्रखंड के बरेव गांव में गुरुवार की रात डीजल पंपसेट के जरिये आहर के पानी से खेत का पटवन करने व मछली पकड़ रहे लोगों को बारा गांव के कुछ युवकों ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पाकर मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मामले की जांच की. स्थानीय लोगों व पुलिस के अनुसार, बरेव गांव के आहर में पानी का स्तर कम हो रहा है. गुरुवार की रात गांव के महादलित टोले के कुछ युवकों ने खेत का पटवन करने व मछली मारने के लिए डीजल पंप से आहर का पानी निकालने लगे. इसी दौरान बड़ी संख्या में बारा गांव के युवकों ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर बरेव के युवकों को घायल कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गांववालों की मदद से सभी घायलों को मानपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भरती किया. पीएचसी के डॉक्टरों ने सभी घायलों का इलाज किया और गंभीर रूप से घायल बिरजू मांझी को मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया. इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया की बरेव गांव के बिरजू मांझी के आवेदन पर बारा गांव के शंकर यादव, पिंटू यादव उर्फ नेठा यादव, गुड्डू यादव, मुकेश यादव, पवन यादव व टेपल यादव को नामजद आरोपित बनाया गया है. आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version