संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए घर-घर भेजे आमंत्रण
फोटो- बोधगया 03 – बिरला धर्मशाला में बैठक करते जदयू के नेता व कार्यकर्ता.जदयू के नेताओं, कार्यकर्ताओं व लोगों से 26 को गांधी मैदान की सभा में शामिल होने का आ ान संवाददाता, बोधगया गया के गांधी मैदान में 26 नवंबर को संकल्प यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर अधिक से […]
फोटो- बोधगया 03 – बिरला धर्मशाला में बैठक करते जदयू के नेता व कार्यकर्ता.जदयू के नेताओं, कार्यकर्ताओं व लोगों से 26 को गांधी मैदान की सभा में शामिल होने का आ ान संवाददाता, बोधगया गया के गांधी मैदान में 26 नवंबर को संकल्प यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर अधिक से अधिक लोगों को जुटाने के लिए शुक्रवार को बिरला धर्मशाला में जदयू कार्यकर्ताओं ने बैठक की. यह निर्णय प्रखंड अध्यक्ष गयानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. इसमें वक्ताओं ने कहा कि 26 नवंबर को गांधी मैदान में जाने के लिए जदयू के कार्यकर्ता व आम लोगों को उनके घर जाकर आमंत्रित किया जाये. क्योंकि, पिछली लोकसभा चुनाव में जदयू के कार्यकर्ताओं ने सरकार के विकास कार्यों के बारे में लोगों को पूरी तरह अवगत नहीं करा सके. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की गयी. बैठक में बोधगया विधानसभा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिंह व प्रखंड प्रभारी रणविजय कुमार, बाराचट्टी की विधायक ज्योति मांझी, विजय मांझी, मार्कंडेय प्रसाद, अरुण कुमार राव, मेघझर चंद्रवंशी, राजेंद्र सिंह, राजेश कुमार, संजय आनंद, कैलाश मांझी, शिव कुमार राव समेत सभी पंचायतों व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष शामिल हुए. सभी ने संकल्प यात्रा को सफल बनाने का आ ान किया.