यात्री सुविधा को बेहतर करने के लिए मंथन
गया. गया जंकशन के प्लेटफॉर्मों व परिसर का शुक्रवार को स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने विभागों के सुपरवाइजरों के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने यात्रियों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. स्टेशन प्रबंधक ने परिसर व सफी प्लेटफॉर्मों पर साफ-सफाई, पानी, बिजली व सुरक्षा का जायजा लिया. इसके […]
गया. गया जंकशन के प्लेटफॉर्मों व परिसर का शुक्रवार को स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने विभागों के सुपरवाइजरों के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने यात्रियों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. स्टेशन प्रबंधक ने परिसर व सफी प्लेटफॉर्मों पर साफ-सफाई, पानी, बिजली व सुरक्षा का जायजा लिया. इसके बाद अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ यात्रियों से संबंधित सुविधाओं को बेहतर करने के लिए बैठक कर विचार-विमर्श किया. इस मौके पर वाणिज्य पर्यवेक्षक (जनरल) लाल बाबू, पूछताछ सुपरवाइजर रमेश कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कैरेज व बैगन) एसके डे, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिक) एफ बैठा कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.