बिनोद मिस्टर, तो चंदा बनी मिस फ्रेशर्स

फोटो- बोधगया 08 – एक-दूसरे को गिफ्ट देते छात्र-छात्राएं. एमयू के शिक्षा विभाग में फ्रेशर पार्टी का आयोजनसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय (एमयू) के शिक्षा विभाग में शुक्रवार को फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में बीएड कोर्स के नियमित सत्र 2013-14 व 2014-15 के विद्यार्थी शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन निशा कुमार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 5:02 PM

फोटो- बोधगया 08 – एक-दूसरे को गिफ्ट देते छात्र-छात्राएं. एमयू के शिक्षा विभाग में फ्रेशर पार्टी का आयोजनसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय (एमयू) के शिक्षा विभाग में शुक्रवार को फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में बीएड कोर्स के नियमित सत्र 2013-14 व 2014-15 के विद्यार्थी शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन निशा कुमार व राजीव रंजन ने किया. इस मौके पर नये सत्र के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा भक्ति गीत, नृत्य, नाटिका एवं ललित कला की विभिन्न विद्याएं प्रस्तुत की गयीं. इस दौरान मिस्टर फ्रेशर्स के रूप में बीएड नियमित के विद्यार्थी बिनोद प्रसाद व मिस फ्रेशर्स के रूप में चंदा कुमारी का चयन किया गया. दोनों विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की ओर से उपहार भेंट किया गया. विद्यार्थियों ने आपस में एक-दूसरे को उपहार स्वरूप कलम भेंट की.

Next Article

Exit mobile version