भेजा गया हाइस्कूल में उत्क्रमित करने का प्रस्ताव

बाराचट्टी. प्रखंड क्षेत्र की सरबां, बजरकर, बुमेर, भलुआ व बीबीपेशरा पंचायतों में उच्च विद्यालय (हाइस्कूल) खोलने का प्रस्ताव बीइओ ने जिला मुख्यालय को भेजा है. बीइओ अखिलेश कुमार ने बताया कि संबंधित पंचायतों के एक-एक मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय बनाया जाना है. इसी के आलोक में रिपोर्ट भेजी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 5:02 PM

बाराचट्टी. प्रखंड क्षेत्र की सरबां, बजरकर, बुमेर, भलुआ व बीबीपेशरा पंचायतों में उच्च विद्यालय (हाइस्कूल) खोलने का प्रस्ताव बीइओ ने जिला मुख्यालय को भेजा है. बीइओ अखिलेश कुमार ने बताया कि संबंधित पंचायतों के एक-एक मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय बनाया जाना है. इसी के आलोक में रिपोर्ट भेजी गयी.

Next Article

Exit mobile version