बैंक की शाखा का उद्घाटन
प्रतिनिधि,बेलागंजप्रख्ंाड के मेन गांव में शुक्रवार को मध्य बिहार ग्रामीण बैक शाखा का विधिवत उद्घाटन सेवानिवृत्त अभियंता सह सम्मानित ग्रामीण झलकदेव शर्मा ने फीता काट कर व नारियल फोड़ कर किया. मौके पर बैंक के शाखा प्रबंधक मेन थाना के एसएचओ डॉ बैकुंठ कुमार, योगेंद्र शर्मा आदि भी उपस्थित थे. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक शाखा […]
प्रतिनिधि,बेलागंजप्रख्ंाड के मेन गांव में शुक्रवार को मध्य बिहार ग्रामीण बैक शाखा का विधिवत उद्घाटन सेवानिवृत्त अभियंता सह सम्मानित ग्रामीण झलकदेव शर्मा ने फीता काट कर व नारियल फोड़ कर किया. मौके पर बैंक के शाखा प्रबंधक मेन थाना के एसएचओ डॉ बैकुंठ कुमार, योगेंद्र शर्मा आदि भी उपस्थित थे. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के प्रबंधक ने बताया कि मेन शाखा पूर्ण रूप से सीबीएस प्रणाली से संचालित होगा.