डीलर पर अभद्र व्यवहार का लगाया आरोप

प्रतिनिधि,खिजरसरायनीमचक बथानी प्रखंड के मई पंचायत के डीलर द्वारा बरती गयी अनियमितता की शिकायत मगध प्रमंडल आयुक्त, जिलाधिकारी व नीमचक बथानी एसडीओ से की है. टेटुआ गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि डीलर द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है तथा केरोसिन का वितरण भी नहीं किया जाता है. पिछले पांच -छह महीने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 5:02 PM

प्रतिनिधि,खिजरसरायनीमचक बथानी प्रखंड के मई पंचायत के डीलर द्वारा बरती गयी अनियमितता की शिकायत मगध प्रमंडल आयुक्त, जिलाधिकारी व नीमचक बथानी एसडीओ से की है. टेटुआ गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि डीलर द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है तथा केरोसिन का वितरण भी नहीं किया जाता है. पिछले पांच -छह महीने से अनाज का वितरण भी नहीं किया गया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पास कई बार शिकायत किया गया लेकिन वो चुपचाप रह जाते है एक बार आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जांच भी की कई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं नहीं हुई. हर बार आवेदन की रख लिया जाता है. 22 ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त इस आवेदन में संबंधित डीलर पर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इसके पूर्व भी संबंधित डीलर पर एसडीओ द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. शादी-शुदा मोसाफिर ने विधवा संग की शादीप्रतिनिधि,खिजरसरायजब खुशहाल जिंदगी से जीने का आसरा टूट जाये तो जिंदगी बोझिल हो जाती है कुछ ऐसी ही घटना बथानी थाना क्षेत्र के धनसुरा गांव के गायत्री देवी के साथ हुई. जब इसकी शादी के दो साल बाद ही उसके पति नागेंद्र यादव की मौत कैसर से हो गयी थी. जो मखदुमपुर का रहने वाला था. पति के मौत के बाद गायत्री देवी मायके में रहने लगी. जहां उसकी जान पहचान मोसाफिर यादव जो पटन विगहा इस्लामपुर का रहने वाला है और उसकी चार साल की बच्ची व पत्नी कौशल्या देवी भी है. मोसाफिर यादव ने स्वजातीय होने के कारण उस महिला को आसरा दिया व शपथ पत्र के माध्यम से शादी कर ली. इस संबंध में मोसाफिर यादव ने बताया कि पहले पत्नी कौशल्या देवी भी राजी है.

Next Article

Exit mobile version