पोलियो अभियान की शुरुआत

फोटो- पोलियो की खुराक पिलाते पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी व बीडीओप्रतिनिधि, डोभी प्रखंड के बाइपास टोला में बीडीओ प्रभात रंजन व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमइ हक ने छह माह की बच्ची ब्यूटी कुमारी को पोलियो की खुराक पिला कर अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उपस्थित आशा रानी देवी, एएनएम व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 12:02 AM

फोटो- पोलियो की खुराक पिलाते पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी व बीडीओप्रतिनिधि, डोभी प्रखंड के बाइपास टोला में बीडीओ प्रभात रंजन व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमइ हक ने छह माह की बच्ची ब्यूटी कुमारी को पोलियो की खुराक पिला कर अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उपस्थित आशा रानी देवी, एएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को डॉ हक व बीडीओ ने बताया कि पोलियो परिवार नियोजन व साफ सफाई पर भी लोगों को जागरूकता करने की जरूरत है. इस दौरान हेल्थ मैनेजर दिलीप सिंह, पर्यवेक्षक महादेव, अरविंद, मनीष कुमार सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. 23 से करमौनी में लगेगा बंध्याकरण कैंप डोभी. प्रखंड के करमौनी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 23 व 30 नवंबर को बंध्याकरण कैंप लगया जायेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि महिला बंध्याकरण की राशि 600 से बढ़ा कर 1400 रुपये कर दी गयी है. वहीं, पुरुष नसबंदी की राशि 1100 रुपये से बढ़ा कर 2,000 हजार कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version