लॉर्ड बुद्धा स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का समापन
गया. लॉर्ड बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में आयोजित अंडर-11 व अंडर-17 के जिलास्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में लड़कियों के अंडर-11 वर्ग में प्रथम स्थान तक्षशिला स्कूल की मन्नत वर्मा, जबकि अंडर-17 में मानव भारती नेशनल स्कूल की जया कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया. […]
गया. लॉर्ड बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में आयोजित अंडर-11 व अंडर-17 के जिलास्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में लड़कियों के अंडर-11 वर्ग में प्रथम स्थान तक्षशिला स्कूल की मन्नत वर्मा, जबकि अंडर-17 में मानव भारती नेशनल स्कूल की जया कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया. लड़कों के अंडर-11 में स्थान मानव भारती नेशनल स्कूल के प्रियांशु राज, जबकि अंडर-17 में मानव भारती के शुभम कुमार पहले स्थान पर रहे. सभी सफल खिलाडि़यों को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सम्मानित किया. यह जानकारी स्कूल के निदेशक योगेंद्र प्रसाद ने दी.