आमस में पिलायी गयी पोलियो की खुराक

आमस. 16-20 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत नवजात शिशु को दवा पिला कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मोहम्मद सुल्तान अंसारी ने की. अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार दत्ता ने बताया कि पूरे प्रखंड में घर-घर जाकर दवा पिलाने के लिए 40 टीमों, एक दर्जन ट्रांजिट टीमों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 12:02 AM

आमस. 16-20 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत नवजात शिशु को दवा पिला कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मोहम्मद सुल्तान अंसारी ने की. अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार दत्ता ने बताया कि पूरे प्रखंड में घर-घर जाकर दवा पिलाने के लिए 40 टीमों, एक दर्जन ट्रांजिट टीमों व 15 पर्यवेक्षकों को भी लगाया गया है. पहले दिन 5,232 बच्चों को दवा पिलायी गयी. इसमें 263 नवजात शिशु शामिल हैं. टीम के सदस्यों ने 4427 घरों का भ्रमण किया.

Next Article

Exit mobile version