संपर्क यात्रा को लेकर जदयू ने की बैठक
फोटो-01 प्रतिनिधि, टनकुप्पागया के गांधी मैदान में 26 नवंबर को प्रस्तावित संपर्क यात्रा की तैयारी को लेकर टनकुप्पा प्रखंड मुख्यालय स्थित विकास भवन में रविवार जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में संपर्क यात्रा को सफल बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. इस मौके पर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश […]
फोटो-01 प्रतिनिधि, टनकुप्पागया के गांधी मैदान में 26 नवंबर को प्रस्तावित संपर्क यात्रा की तैयारी को लेकर टनकुप्पा प्रखंड मुख्यालय स्थित विकास भवन में रविवार जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में संपर्क यात्रा को सफल बनाने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. इस मौके पर जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक अजय पासवान और बोधगया विधानसभा क्षेत्र प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर सभा को सफल बनाने की अपील की.बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सचिन कुमार और संचालन जिला सचिव परशुराम प्रसाद ने किया. संसद व रेल भवन के घेराव का निर्णयटनकुप्पा. तिलैया ढ़ाढ़र सिंचाई परियोजना को चालू कराने की मांग को लेकर 15 दिसंबर को संसद और रेल भवन का घेराव किया जायेगा. यह निर्णय संघर्ष समिति ने रविवार को टनकुप्पा के जीयनबिघा गांव में आयोजित बैठक में लिया. इस मौके पर परियोजना संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी मांगों में टनकुप्पा स्टेशन के पास ओवरब्रिज व रेलवे क्रॉसिंग का निर्माण भी शामिल है. बैठक की अध्यक्षता रामजनम सिंह ने की. मौके पर पैक्स अध्यक्ष विजय यादव, जिला पार्षद विनोद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.