फिर टल सकती है जिला पर्षद की बैठक!

20 नवंबर को प्रस्तावित है बैठकमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर टल जाने की आशंकाइससे पहले सात व 15 को बुलायी बैठक टल चुकी हैमुख्य संवाददाता, गया जिला पर्षद की सामान्य बैठक की तिथि में लगातार टल रही है. बोर्ड की मीटिंग 20 नवंबर को निर्धारित की गयी है. इसकी सूचना बैठक का एजेंडे की कॉपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 12:11 AM

20 नवंबर को प्रस्तावित है बैठकमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर टल जाने की आशंकाइससे पहले सात व 15 को बुलायी बैठक टल चुकी हैमुख्य संवाददाता, गया जिला पर्षद की सामान्य बैठक की तिथि में लगातार टल रही है. बोर्ड की मीटिंग 20 नवंबर को निर्धारित की गयी है. इसकी सूचना बैठक का एजेंडे की कॉपी भेजकर नहीं, बल्कि पार्षदों को मोबाइल के माध्यम से दी गयी है. लेकिन, मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के गया में 19 से 21 तक रहने के कारण इस तिथि में भी परिवर्तन की गुंजाइश बनी है. इसको लेकर पार्षदों में रोष भी है. गौरतलब है कि पहली बैठक सात नवंबर को रखी गयी थी. लेकिन, विभिन्न विभागों में अनुपालन की चिट्ठी नहीं पहुंचने से टाल दी गयी. इसके बाद 15 नवंबर को तिथि निर्धारित की गयी. लेकिन, शनिवार होने व इंदिरा आवास का विशेष शिविर की वजह से इस तिथि को भी बदल दिया गया. अब 20 नवंबर की तारीख रखी गयी है. इसकी सूचना मोबाइल से जिला पार्षदों को भेजी गयी है. जिला पर्षद के उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने बताया कि उनकी उप विकास आयुक्त विजय कुमार से बातचीत हुई है. श्री कुमार ने इस बार यह बैठक होने पर शंका जताते हुए कहा है कि 19 से 21 नवंबर तक मुख्यमंत्री गया में रहेंगे. ऐसे में बैठक को लेकर आशंका है. जिला पार्षद पुष्पलता देवी ने ने बताया कि उन्हें भी बैठक की जानकारी मोबाइल से मिली है. यह पूछे जाने पर कि क्या एजेंडे की कॉपी मिली है, पर उन्होंने बताया कि जिला पर्षद कार्यालय की ओर से आज तक बैठक से पहले एजेंडे की कॉपी नहीं दी गयी. इसके लिए सदन में हमेशा मांग उठाती रही है.

Next Article

Exit mobile version