पंचायत रिसोर्स टीम का गठन

फोटो-प्रतिनिधि,वजीरगंज ‘हमारी गांव हमारा विकास’ योजना के संचालन के लिए मनरेगा भवन में मंगलवार को 19 पंचायतों की रिसोर्स टीम का गठन किया गया. इस टीम को बीआरटी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में टीम के सदस्यों को फिल्ड सर्वे, नजरी नक्शा आदि का प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 1:02 AM

फोटो-प्रतिनिधि,वजीरगंज ‘हमारी गांव हमारा विकास’ योजना के संचालन के लिए मनरेगा भवन में मंगलवार को 19 पंचायतों की रिसोर्स टीम का गठन किया गया. इस टीम को बीआरटी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में टीम के सदस्यों को फिल्ड सर्वे, नजरी नक्शा आदि का प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री निवास, मनरेगा पदाधिकारी नवीन रजक आदि उपस्थित थे़ गांव वालों ने चोर को पकड़ पुलिस को सौंपा वजीरगंज. वजीरगंज बाजार से सटे सिन्दुआरी गांव से लोगों ने एक चोर को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया चोर सोमवार की रात रामानंद प्रसाद के घर में घुसा था. चोर की आहट पर घर के लोग शोर मचाने लगे. शोर सुन कर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच चोर को पकड़ लिया और वजीरगंज पुलिस के हवाले सौंप दिया. वजीरगंज इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह ने बताया कि पकड़ा गया चोर अढ़वां गांव का ललित कुमार है. विशेष शिविर 23 कोवजीरगंज. प्रखंड के बूथों पर 23 नवंबर को विशेष शिविर आयोजित कर बगैर जन्म तिथि वाली ग्रामीण महिलाएं अलग से शपथ फॉर्म भर कर बीएलओ को देंगी. इसमें 18 से 25 वर्ष के आवेदक का उम्र संबंधी साक्ष्य मान कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने व फोटो पहचान पत्र की उपलब्धि सुनिश्चित की जा सकेगी़ उक्त जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री निवास ने दी़

Next Article

Exit mobile version