बोधगया में तीन घंटे गुल रहेगी बिजली
भागलपुर फीडर से नहीं होगी बिजली आपूर्ति, होगा मेंटेनेंससंवाददाता, गया/बोधगया इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) गुरुवार को बोधगया में तारों का मेंटेनेंस करेगी. इस कारण भागलपुर फीडर से दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं की जायेगी. आइपीसीएल के एजीएम राकेश रंजन ने बताया कि गुरुवार को बोधगया के भागलपुर फीडर […]
भागलपुर फीडर से नहीं होगी बिजली आपूर्ति, होगा मेंटेनेंससंवाददाता, गया/बोधगया इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) गुरुवार को बोधगया में तारों का मेंटेनेंस करेगी. इस कारण भागलपुर फीडर से दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं की जायेगी. आइपीसीएल के एजीएम राकेश रंजन ने बताया कि गुरुवार को बोधगया के भागलपुर फीडर के क्षेत्र में तारों का मेंटेनेंस का काम किया जायेगा. यह काम दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. इससे भागलपुर, नोड वन व बोधगया के कुछ क्षेत्र प्रभावित होंगे. बॉक्स गुल रही बिजली, किया गया तारों का मेंटेनेंस करीमगंज इलाके में बुधवार तारों के मेंटेनेंस के कारण तीन घंटे तक बिजली गुल रही. कंपनी एमजीएम राकेश रंजन ने बताया कि करीमगंज क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए तारों का मेंटेनेंस किया गया. इस कारण पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही. दो बजे से बाद आपूर्ति शुरू कर दी गयी. इससे चंदौती के कुछ क्षेत्र, जेल रोड, रामपुर, गेवाल बिगहा व नूतनगर प्रभावित हुआ. (खबर पढ़ ली गयी है-अमरजीत)