वारंट के बावजूद मेयर की नहीं हुई गिरफ्तारी

गया: गया पुलिस अपने क्रियाकलाप से चर्चा में बनी रहती है. पुलिस ने सीमाओं को लांघते हुए अब कोर्ट के आदेश को भी दरकिनार करना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला सोमवार को सामने आया है. गया कोर्ट से मुफस्सिल थाना कांड संख्या 230/13 के आरोपित चंदौती थाने के कंडी-नवादा की निवासी विभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

गया: गया पुलिस अपने क्रियाकलाप से चर्चा में बनी रहती है. पुलिस ने सीमाओं को लांघते हुए अब कोर्ट के आदेश को भी दरकिनार करना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला सोमवार को सामने आया है. गया कोर्ट से मुफस्सिल थाना कांड संख्या 230/13 के आरोपित चंदौती थाने के कंडी-नवादा की निवासी विभा देवी व उनके पति इंद्रदेव यादव के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.

लेकिन, पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने में कोई रुचि नहीं दिखा रही है. सोमवार को विभा देवी नगर निगम कार्यालय पहुंचीं व निगम के आयुक्त सहित अन्य पार्षदों के साथ कई मुद्दों पर विमर्श किया. इतना ही नहीं, उन्होंने अन्य कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. लेकिन, मुफस्सिल थाने की पुलिस मेयर को गिरफ्तार नहीं कर सकी.

क्या है मामला
मुफस्सिल थाने के निवासी पूर्व विधायक अवधेश कुमार सिंह के बेटे शशि शेखर ने मेयर विभा देवी व उनके पति इंद्रद्रेव यादव के विरुद्ध 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी थी. मामला जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा है.

Next Article

Exit mobile version