अहिबरन की जयंती मनाने का निर्णय
गया. नगर बरनवाल सेवा समिति के बैनर तले बुधवार को जीबी रोड के गोलपत्थर स्थित बरनबाल सेवा सदन में एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बरनबान समाज के अध्यक्ष महेंद्र बरनबाल ने की. बैठक में समिति के सचिव प्रेम प्रकाश पवन ने बरनबाल समाज के आदि पुरुष महाराणा अहिबरन जी की स्मृति में प्रत्येक वर्ष होने […]
गया. नगर बरनवाल सेवा समिति के बैनर तले बुधवार को जीबी रोड के गोलपत्थर स्थित बरनबाल सेवा सदन में एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बरनबान समाज के अध्यक्ष महेंद्र बरनबाल ने की. बैठक में समिति के सचिव प्रेम प्रकाश पवन ने बरनबाल समाज के आदि पुरुष महाराणा अहिबरन जी की स्मृति में प्रत्येक वर्ष होने वाली अहिबरन जयंती सह मेले के आयोजन पर चर्चा की. उन्होंने 20 नवंबर गुरुवार की रात आठ बरनबाल सेवा सदन में कार्यक्रम करने का निर्णय लिया.