नहीं दिया किराया, तो दुकानें होंगी सील
नगर पंचायत ने नोटिस भेज कर दुकानदारों को दी तीन दिनों की मोहलत माया सरोवर व सुपर मार्केट की 301 दुकानों पर करीब नौ लाख रुपये बकाया संवाददाता, बोधगया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित 301 दुकानों का किराया अगले तीन दिनों के भीतर जमा नहीं कराया गया, तो इन दुकानों को सील करने की कार्रवाई की […]
नगर पंचायत ने नोटिस भेज कर दुकानदारों को दी तीन दिनों की मोहलत माया सरोवर व सुपर मार्केट की 301 दुकानों पर करीब नौ लाख रुपये बकाया संवाददाता, बोधगया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित 301 दुकानों का किराया अगले तीन दिनों के भीतर जमा नहीं कराया गया, तो इन दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जायेगी. बोधगया-दोमुहान रोड पर माया सरोवर (थाई मंदिर) के समीप 119 व बिरला धर्मशाला के पश्चिम स्थित सुपर मार्केट की 182 दुकानों को किराये की वसूली के लिए नगर पंचायत द्वारा बुधवार को नोटिस भेजा गया है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल ने बताया कि सभी 301 दुकानों पर करीब नौ लाख रुपये किराया बकाया है. इसके लिए सभी दुकानदारों के नाम से नोटिस भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पहले भी इन दुकानदारों को नोटिस भेजा जा चुका है, लेकिन इन्होंने किराये का भुगतान नहीं किया. उन्होंने बताया कि यह आखिरी नोटिस है. इसके बाद दुकानों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. हालांकि, थाई मंदिर स्थित कई दुकानें अब तक बंद हैं. वहीं, सुपर मार्केट स्थित सभी दुकानें पूरी तरह चालू नहीं हो पायी हैं. सुपर मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा मार्केट में जरूरी सुविधाएं मुहैया नहीं करायी गयी हैं. ग्राहकों के नहीं आने के कारण दुकानदारी भी नहीं हो रही है. गौरतलब है कि पूर्व आयुक्त डॉ केपी रामय्या की पहल पर बोधगया के फुटपाथी दुकानदारों के लिए बिरला धर्मशाला (बस पड़ाव) के समीप खाली पड़ी जमीन पर दुकान बनाने के लिए जगह आवंटित की गयी थी. इसके बाद दुकानदारों ने खुद से दुकानें बनायी थी. लेकिन, सुविधाओं व ग्राहकों के अभाव में सुपर मार्केट अब तक गुमनामी के अंधेरे में है.