महकार पहुंचे मुख्यमंत्री, अधिकारी रहे मौजूद

खिजरसराय. मुख्यमंत्री (सीएम) जीतन राम मांझी बुधवार को दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे अपने पैतृक गांव महकार पहुंचे. मगध प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल, डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल व वरीय पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने गांव में ही बने हेलीपैड पर उनका स्वागत किया. अधिकारियों से मुलाकात के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 4:02 PM

खिजरसराय. मुख्यमंत्री (सीएम) जीतन राम मांझी बुधवार को दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे अपने पैतृक गांव महकार पहुंचे. मगध प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल, डीआइजी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल व वरीय पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने गांव में ही बने हेलीपैड पर उनका स्वागत किया. अधिकारियों से मुलाकात के बाद उन्होंने नजदीकी लोगों से ही बात की. हालांकि, शिकायत लेकर पहुंचे लोगों को निराशा ही हाथ लगी. सीएम ने उन्हें गुरुवार को आने को कहा. नीमचक बथानी अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में एक अधिकारी ने सभी के आवेदन ले लिये. सीएम के आगमन को लेकर विभिन्न विभागों व एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version