7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले माह चालू होगा तीसरा फुट ओवरब्रिज

फोटो-फिलहाल, प्लेटफॉर्म एक से पांच तक जाने के लिए ही यात्री कर पायेंगे इस्तेमालप्लेटफॉर्म आठ व नौ तथा डेल्हा की ओर जाने के लिए छह माह करना होगा इंजतारफूट ओवरब्रिज को पूरा करने के लिए प्राक्कलन को 60 लाख रुपये बढ़ाया गयासंवाददाता,गयागया जंकशन पर निर्माणाधीन तीसरे फूट ओवरब्रिज के दिसंबर में चालू होने की संभावना […]

फोटो-फिलहाल, प्लेटफॉर्म एक से पांच तक जाने के लिए ही यात्री कर पायेंगे इस्तेमालप्लेटफॉर्म आठ व नौ तथा डेल्हा की ओर जाने के लिए छह माह करना होगा इंजतारफूट ओवरब्रिज को पूरा करने के लिए प्राक्कलन को 60 लाख रुपये बढ़ाया गयासंवाददाता,गयागया जंकशन पर निर्माणाधीन तीसरे फूट ओवरब्रिज के दिसंबर में चालू होने की संभावना है. फिलहाल, प्लेटफॉर्म नंबर एक, दो, तीन, चार व पांच तक ही यात्री इस फूट ओवरब्रिज का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस ओवरब्रिज से होकर डेल्हा की ओर जानेवाले लोगों व यात्रियों को छह माह का इंतजार करना होगा. इस दौरान प्लेटफॉर्म आठ व नौ के साथ ही इसे जोड़ दिया जायेगा. गौरतलब है कि आरपीएफ पोस्ट के बाहरी परिसर से हिंदले फिल्ड के सामने तक बनायी जाने वाली इस फूट ओवरब्रिज को दिसंबर 2014 तक पूरा कर लेने की योजना थी. इसके लिए 2,96,22,085 रुपये स्वीकृत किये गये थे. बाद में प्राक्कलन में संशोधन कर 60 लाख रुपये और बढ़ा दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए सीनियर डीइएन-टू मोहम्मद शबीब अहमद ने बताया कि फूट ओवरब्रिज का काम कॉसकॉम इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है. कंपनी को 28 फरवरी, 2012 से काम शुरू कर 31 दिसंबर, 2014 तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें