स्कूल में बच्चों के बीच मारपीट, पहुंची पुलिस
गया. शहर में अक्षयवट-माड़नपुर मुहल्ला स्थित परम ज्ञान निकेतन स्कूल में बुधवार को बच्चों के बीच हुई मारपीट हो गयी. घटना की शिकायत सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह को लगी. उन्होंने सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नीहार भूषण व रामपुर थाने की पुलिस को वहां भेजा. पुलिस को देखते ही मारपीट कर रहे बच्चे वहां से भाग […]
गया. शहर में अक्षयवट-माड़नपुर मुहल्ला स्थित परम ज्ञान निकेतन स्कूल में बुधवार को बच्चों के बीच हुई मारपीट हो गयी. घटना की शिकायत सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह को लगी. उन्होंने सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नीहार भूषण व रामपुर थाने की पुलिस को वहां भेजा. पुलिस को देखते ही मारपीट कर रहे बच्चे वहां से भाग निकले. सिविल लाइंस इंस्पेक्टर ने बताया कि स्कूल में एक कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान ही सातवीं व नौवीं कक्षा के बच्चे आपस में भिड़ गये. इस मामले में स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की गयी. उन्होंने बताया कि यह स्कूल का मामला है. वह अपने स्तर से निबटा लेंगे. इंस्पेक्टर ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की ओर से अबतक कोई शिकायत नहीं की गयी है. गुरुवार को दुबारा स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की जायेगी.