गया में 19, 019 मतदाता पहली बार करेंगे वोट

गया लोकसभा क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. इस चुनाव में इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए 19, 019 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. इनमें 6953 महिला मतदाता शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 10:36 PM

गया. गया लोकसभा क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. इस चुनाव में इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए 19, 019 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. इनमें 6953 महिला मतदाता शामिल हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शेरघाटी, बाराचट्टी, बोधगया, गया टाउन, बेलागंज व वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 18 लाख 16 हजार 815 मतदाता 19 अप्रैल को होनेवाले चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. इनमें आठ लाख 72 हजार 565 महिलाएं व 20 अन्य मतदाता शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष के 3279, बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के 3435, बोधगया विधानसभा क्षेत्र के 3415, गया टाउन विधानसभा क्षेत्र के 2735, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के 3041 व वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के 3114 युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में गया संसदीय क्षेत्र के 16 लाख 98 हजार 772 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया था. इनमें शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के 2,64, 316, बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के 2,94,112, बोधगया विधानसभा क्षेत्र के 3,07,619, गया टाउन विधानसभा क्षेत्र के 2,62,102, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के 2,67,469 व वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के 3,03,154 मतदाता शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version