हैंड ग्रेनेड के साथ तीन नक्सली गिरफ्तार
गया : गया के शेरघाटी में गुरुवार को छापेमारी कर पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. बाराचट्टी की तिलेटांड पहाड़ी से एक थ्री नॉट थ्री, एक कट्टा, एक हैंड ग्रेनेड, चार बिंडोलिया व 10 डेटोनेटर सहित काफी मात्र में तार व अन्य सामान बरामद किये गये.
गया : गया के शेरघाटी में गुरुवार को छापेमारी कर पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. बाराचट्टी की तिलेटांड पहाड़ी से एक थ्री नॉट थ्री, एक कट्टा, एक हैंड ग्रेनेड, चार बिंडोलिया व 10 डेटोनेटर सहित काफी मात्र में तार व अन्य सामान बरामद किये गये.