प्राचार्य ने बातचीत कर समाप्त कराया धरना
प्रतिनिधि, मानपुर जगजीवन कॉलेज में पीजी के पढाई चालू करने व अन्य मुदों पर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के साथ वार्ता कर धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया. इस दौरान वार्ता हुआ कि कॉलेज में पठन -पाठन सही ढंग से चलेगा, नियमित विद्यार्थी भी अपने कॉलेज में आये. खेल से लेकर अन्य […]
प्रतिनिधि, मानपुर जगजीवन कॉलेज में पीजी के पढाई चालू करने व अन्य मुदों पर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के साथ वार्ता कर धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया. इस दौरान वार्ता हुआ कि कॉलेज में पठन -पाठन सही ढंग से चलेगा, नियमित विद्यार्थी भी अपने कॉलेज में आये. खेल से लेकर अन्य समस्या को भी दूर किया जायेगा. पीजी के पढाई के लिए भी जल्द चालू होगा. इस दौरान छोटू सिंह परमार, विपुल कुमार, नवीन कुमार, नवनीत कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.