कुशवाहा-दांगी राजनीतिक चेतना की सभा आज

मुख्य संवाददाता, गयागांधी मैदान में शनिवार को कुशवाहा-दांगी राजनीतिक चेतना मंच की सभा गया में पहली बार होने जा रही है. इसके लिए गांधी मैदान में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कुशवाहा-दांगी राजनीतिक चेतना मंच के संयोजक अभय कुशवाहा ने बताया कि कुशवाहा व दांगी अब तक एक मंच पर नहीं आये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 11:02 PM

मुख्य संवाददाता, गयागांधी मैदान में शनिवार को कुशवाहा-दांगी राजनीतिक चेतना मंच की सभा गया में पहली बार होने जा रही है. इसके लिए गांधी मैदान में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कुशवाहा-दांगी राजनीतिक चेतना मंच के संयोजक अभय कुशवाहा ने बताया कि कुशवाहा व दांगी अब तक एक मंच पर नहीं आये हैं. उनका उद्देश्य कि राजनीतिक भागीदारी के लिए राज्य में सशक्त आबादी व राजनीतिक पहचान रखनेवाले दोनों जातियों को एक मंच पर लाकर समाज व राजनीतिकों को एहसास कराया जा सके. दोनों जाति के लोग आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक स्तर पर संपन्न हैं. लेकिन, राजनीतिक भागीदारी जितनी मिलनी चाहिए, उस हिसाब से नहीं मिल पा रही है. राजनीतिक चेतना लाने के उद्देश्य से ही इस सम्मेलन की जरूरत है. अभय कुशवाहा ने बताया कि इस सभा में दोनों समाज के बड़े नेता पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, मंत्री अवधेश कुमार कुशवाहा, सीपी सिन्हा, बागी कुमार वर्मा के अलावा अन्य मंत्री व नेता शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version