मानपुर में चलाया गया जनजागरूकता अभियान
मानपुर. 22 नवंबर को प्रस्तावित ‘अपनी धरोहर गया शहर’ कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से भाजपा नेता राजीव कुमार कन्हैया के नेतृत्व में मानपुर शहर के दर्जनों मुहल्लों में जागरूकता अभियान चलाया गया. उन्होंने भुसुंडा, लखीबाग, जयप्रकाश नारायण, सिद्धार्थपुरी कॉलोनी व जनकपुर मुहल्ले के लोगों को बताया कि राज्य सरकार द्वारा बिहार को विशेष […]
मानपुर. 22 नवंबर को प्रस्तावित ‘अपनी धरोहर गया शहर’ कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से भाजपा नेता राजीव कुमार कन्हैया के नेतृत्व में मानपुर शहर के दर्जनों मुहल्लों में जागरूकता अभियान चलाया गया. उन्होंने भुसुंडा, लखीबाग, जयप्रकाश नारायण, सिद्धार्थपुरी कॉलोनी व जनकपुर मुहल्ले के लोगों को बताया कि राज्य सरकार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर राजनीति की जा रही है. लेकिन, आइआइएम की स्थापना के लिए जमीन मुहैया नहीं करायी जा रही है. इस मामले में सरकार के सहयोगी कांग्रेस के लोग समाहरणालय पर धरना देने रहे हैं, जो महज नौटंकी है. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व विधायक को पहले अपने गांव गेरे-लोदीपुर जानेवाली मुख्य सड़क को लेकर आंदोलन करने की सलाह दी.