कहीं कम मिले बच्चे, तो नहीं बन रहा था खाना
फोटो-01बीडीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण, मिली अनियमितताबाराचट्टी. प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों की लचर व्यवस्था की पोल शुक्रवार को बीडीओ डॉ भृगुनाथ सिंह के काहुदाग पंचायत के निरीक्षण के दौरान खुल गयी. डीएम के निर्देश पर बीडीओ ने काहुदाग, पंडेया व निमियाटांड़ आदि आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां उन्हें काफी अनियमितता मिली. […]
फोटो-01बीडीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण, मिली अनियमितताबाराचट्टी. प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्रों की लचर व्यवस्था की पोल शुक्रवार को बीडीओ डॉ भृगुनाथ सिंह के काहुदाग पंचायत के निरीक्षण के दौरान खुल गयी. डीएम के निर्देश पर बीडीओ ने काहुदाग, पंडेया व निमियाटांड़ आदि आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां उन्हें काफी अनियमितता मिली. सुबह 10 बजे पंडेया के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे बीडीओ को एक भी बच्चे नहीं मिले. उन्होंने बच्चों के बैठने वाले स्थान के बगल में बने गोशाला को हटाने का निर्देश दिया. उधर, काहुदाग गांव का आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिला. ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र अक्सर बंद रहता है. सेविका अपने घर पर ही सेंटर चलाती हैं. इसके बाद सेविका के घर पहुंचे बीडीओ को मात्र आठ बच्चे मिले. खाना भी नहीं बन रहा था. निमियाटांड़ के आंगनबाड़ी केंद्र पर भी मात्र 10 बच्चे ही मिले. वहां भी खाना नहीं बन रहा था. सेविका बासमती देवी अनुपस्थित थीं. ग्रामीणों ने बताया कि केंद्र पर अनुसूचित जाति के बच्चे नहीं पहुंचे पाते हैं. केंद्र का संचालन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. बीडीओ ने कहा कि जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है.एसडीओ ने किया गांव का निरीक्षण बाराचट्टी. शेरघाटी के एसडीओ ज्योति कुमार ने आदर्श ग्राम चौरिया का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ ने गांव में आदर्श ग्राम योजना के तहत कराये गये कार्यों का अवलोकन किया. गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव का चयन किया गया था, जहां सड़क, नाली, गली का निर्माण कार्य कराया गया. इस मौके पर बीडीओ डॉ बीएन सिंह भी मौजूद थे.