23 को होगा जीपीएल का फाइनल

एमएसवाइ व महारानी के बीच होगा मुकाबला संवाददाता, गया शहीद अभिषेक मेमोरियल गया प्रीमियर लीग (जीपीएल) का फाइनल मुकाबला एमएसवाइ हीरोज व महारानी हीरोज के बीच होगा. शुक्रवार को खेले गये सेमीफाइनल में एमएसवाइ और महारानी ने फाइनल में प्रवेश किया. 23 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. फाइनल में जीतने वाली टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 12:02 AM

एमएसवाइ व महारानी के बीच होगा मुकाबला संवाददाता, गया शहीद अभिषेक मेमोरियल गया प्रीमियर लीग (जीपीएल) का फाइनल मुकाबला एमएसवाइ हीरोज व महारानी हीरोज के बीच होगा. शुक्रवार को खेले गये सेमीफाइनल में एमएसवाइ और महारानी ने फाइनल में प्रवेश किया. 23 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. फाइनल में जीतने वाली टीम को एक लाख रुपये व उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये दिये जाने की घोषणा आयोजन समिति ने की है. इससे पहले शनिवार 22 नवंबर को जिला प्रशासन व आयोजन समिति के सदस्यों के बीच एक मैच खेला जायेगा.शुक्रवार को खेले गये दो मुकाबले . शुक्रवार को दो सेमीफाइनल के मैच खेले गये. पहला मैच रोचेस्टर बसेरा वॉरियर व एमएसवाई हिरोज के बीच खेला गया. टॉस जीत कर रोचेस्टर बसेरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में 10 विकेट पर 166 रनों का लक्ष्य दिया. रोचेस्टर की ओर से सबसे अधिक गिरधर गोपाल ने 35 रन बनाये, जबकि निशांत 31 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी एमएसवाइ की टीम ने 19.3 ओवरों में छह विकेट पर 169 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया. दीपक विराट को शानदार 57 रन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरा मैच भदिया लायंस और महारानी हीरोज के बीच खेला गया. पहले बैटिंग करने उतरी भदिया लायंस की टीम लड़खड़ाते हुए 19.2 ओवर में 128 रनों पर ऑल आउट हो गयी. टीम की ओर से अभिषेक ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी भदिया लायंस की टीम ने 18.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर मैच जीत ली. टीम की ओर से अरुण विद्यार्थी ने सर्वाधिक 49 रन जोड़े.

Next Article

Exit mobile version