पार्किंग की जगह करें नोटिफाइ : आयुक्त

आयुक्त ने जिले के पदाधिकारियों के साथ की बैठकफोटो-मुख्य संवाददाता, गयागुरुवार को आयुक्त कार्यालय में जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर निकाय के अधिकारी व जिला अपर समाहर्ता के साथ आयुक्त आरके खंडेलवाल ने बैठक की. इस दौरान श्री खंडेलवाल ने अधिकारियों को जन सुविधा का ख्याल रखते हुए शहरी इलाके, प्रखंड व अन्य मार्केट में वाहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 12:02 AM

आयुक्त ने जिले के पदाधिकारियों के साथ की बैठकफोटो-मुख्य संवाददाता, गयागुरुवार को आयुक्त कार्यालय में जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर निकाय के अधिकारी व जिला अपर समाहर्ता के साथ आयुक्त आरके खंडेलवाल ने बैठक की. इस दौरान श्री खंडेलवाल ने अधिकारियों को जन सुविधा का ख्याल रखते हुए शहरी इलाके, प्रखंड व अन्य मार्केट में वाहन पार्किंग को नोटिफाई कर सक्षम प्राधिकार को प्रस्ताव भेजने को कहा. उन्होंने कहा कि व्यवस्थित पार्किंग नहीं होने से आम जन को काफी दिक्कत होती है और सड़कों पर अतिक्रमण होता है. इससे लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं. आयुक्त ने अभियंताओं से एक बस पड़ाव से दूसरे बस पड़ाव तक की दूरी माप प्रमंडल के परिवहन प्राधिकार को उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में विश्वसनीयता होनी चाहिए. इसी आधार पर बसों की समय-सारिणी तय की जायेगी. आयुक्त ने 27 नवंबर तक सभी विभागों के अभियंताओं से इसको अंतिम रूप देने को कहा. जिले के अपर समाहर्ताओं को आयुक्त ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के स्तर से जनता दरबार में आये आवेदनों के निबटारे की समीक्षा का निर्देश दिया .उन्होंने जिले में पूरे आवेदनों को संवेदनशीलता के साथ 15 दिनों के अंदर निबटाने को कहा. जिन पदाधिकारियों के पास आवेदनों के निबटारे में देर होगी, उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जिले के स्तर पर निरीक्षण का कार्य में तेजी लाने को कहा. बैठक में प्रमंडल स्तर के कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version