‘अपने अधिकारों को जानें श्रमिक’

श्रमिकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन फोटो : 21 वर्कस 01 (श्रमिकों को रुपये देते क्षेत्रीय शिक्षा अमिताभ प्रकाश व अन्य.)गया. कपिलधारा में निर्माण श्रमिकों के लिए शुक्रवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सेंट्रल बोर्ड फॉर वर्कस शिक्षा के क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी अमिताभ प्रकाश ने श्रमिकों को उनके अधिकारों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 12:02 AM

श्रमिकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन फोटो : 21 वर्कस 01 (श्रमिकों को रुपये देते क्षेत्रीय शिक्षा अमिताभ प्रकाश व अन्य.)गया. कपिलधारा में निर्माण श्रमिकों के लिए शुक्रवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सेंट्रल बोर्ड फॉर वर्कस शिक्षा के क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी अमिताभ प्रकाश ने श्रमिकों को उनके अधिकारों से रू-ब-रू कराया. उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्माण श्रमिकों के लिए कई योजनाएं चलायी हैं. लेकिन, जानकारी के अभाव में श्रमिक लाभ नहीं ले पाते हैं. सरकार द्वारा श्रमिकों को प्रति वर्ष 15 हजार रुपये देने का प्रावधान है. इस पैसे का इस्तेमाल श्रमिक आवश्यक जरूरतों के लिए कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि श्रमिक को स्वास्थ्य, शिक्षा व पेंशन योजना के लिए जागरूक रहने की जरूरत है. इस मौके पर मौजूद इंटक नेता अशोक सिंह ने श्रमिकों को उनके अधिकारों की जानकारी दी. जागरूकता शिविर के दौरान मौजूद 40 श्रमिकों को श्रम विभाग की ओर से 200-200 रुपये भी दिये गये. इस मौके पर मिंता देवी, अरविंद सिंह व कृष्ण प्रकाश मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version