कमलदह गांव में दो डकैत सहित तीन पकड़ाये
गुरुवार की शाम पुलिसबल पर डकैतों ने किया था हमलावरीय संवाददाता, गयापरैया थाने के कमलदह गांव में गुरुवार की शाम पुलिस टीम पर गोलीबारी कर सैप जवान को घायल करने के मामले में पुलिस ने कमलदह गांव सहित जिले के कई इलाकों में छापेमारी कर तीन डकैतों को पकड़ने में सफलता हासिल की. तीन में […]
गुरुवार की शाम पुलिसबल पर डकैतों ने किया था हमलावरीय संवाददाता, गयापरैया थाने के कमलदह गांव में गुरुवार की शाम पुलिस टीम पर गोलीबारी कर सैप जवान को घायल करने के मामले में पुलिस ने कमलदह गांव सहित जिले के कई इलाकों में छापेमारी कर तीन डकैतों को पकड़ने में सफलता हासिल की. तीन में से दो डकैत कमलदह गांव के ही हैं. एसएसपी निशांत कुमार तिवारी व सिटी एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर की जा रही कार्रवाई में तीनों डकैतों की निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. एसएसपी द्वारा गठित की एक टीम कमलदह गांव में डकैतों की गिरफ्तारी के लिए जुटी है. इसी आधार पर पुलिस टीम ने मुफस्सिल इलाके में भी छापेमारी की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार डकैतों में कमलदह गांव का उमेश पासवान, अवधेश पासवान व सुरेश कुमार चौधरी उर्फ कारू चौधरी हैं. मुुफस्सिल थाने के बंधुआ स्टेशन के पास की थी डकैतीपुलिस सूत्रों के अनुसार, गया-फतेहपुर रोड स्थित बंधुआ स्टेशन के पास करीब दो माह पहले डकैतों ने भीषण लूटपाट की गयी. इस मामले में मुफस्सिल थाने में (कांड संख्या 419/14) में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में भी तीनों डकैतों से पुलिस पदाधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. घायल सैप के जवान की हालत में हो रहा सुधार कमलदह गांव में गुरुवार की शाम छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर गोलीबारी में घायल सैप के जवान घनश्याम साह को गुरुवार की देर रात पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. परैया थानाध्यक्ष लाल मणि दूबे ने बताया कि घायल जवान की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.