आइआइएम के लिए जनजागरण रैली आज
गया. आइआइएम की स्थापना के लिए ‘अपना धरोधर गया शहर’ द्वारा शनिवार को जनजागरण रैली निकाली जायेगी. जनजागरण रैली आजाद पार्क से सुबह 11 बजे से निकाली जायेगी. ‘अपना धरोधर गया शहर’ के संयोजक कृष्ण कुमार सिंह, उप संयोजक अखौरी निरंजन प्रसाद व मणिलाल बारिक ने बताया कि जनजागरण रैली के माध्यम से गया में […]
गया. आइआइएम की स्थापना के लिए ‘अपना धरोधर गया शहर’ द्वारा शनिवार को जनजागरण रैली निकाली जायेगी. जनजागरण रैली आजाद पार्क से सुबह 11 बजे से निकाली जायेगी. ‘अपना धरोधर गया शहर’ के संयोजक कृष्ण कुमार सिंह, उप संयोजक अखौरी निरंजन प्रसाद व मणिलाल बारिक ने बताया कि जनजागरण रैली के माध्यम से गया में आइआइएम की स्थापना करने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाया जायेगा.अखौरी निरंजन प्रसाद ने कहा कि आइआइए गया जिले में स्थापित होनी चाहिए. इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए. गया में आइआइएम के निर्माण में जो भी तत्व बाधक हैं, उनके खिलाफ संघर्ष किया जायेगा.